3 september 2021, 20:33

CBSE board Class 10,12 sample papers: नवंबर – दिसंबर के बीच में होने वाली कक्षा 10 और 12 की टर्म 1 की परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने सैंपल पेपर्स को जारी कर दिया गया है. यह परीक्षाएं नवंबर दिसंबर में होगी, एवं इसमें सिर्फ 50% सिलेबस ही पूछा जायेगा. इसी के आधार पर सीबीएसई द्वारा सैंपल पेपर्स बनाये गये है. इन् परीक्षाओं के लिए छात्रो को 90 मिनट्स का समय दिया जायेगा. एवं इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रसन पूछे जायेगे, और थ्योरी के 50% नंबर भी इन्ही सवालो से लगाये जायेंगे.
सैंपल पेपर्स के द्वारा सीबीएसई ने परीक्षा की मार्किंग स्कीम भी बताई है. किसी भी पेपर के नंबर थ्योरी पेपर के कुल नंबर पर आधारित होंगे.
90 मिनट के हिसाब से ही प्रश्न पूछे जायगे. छात्रो को सैंपल पेपर्स सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट http://cbseacademic.nic.in/index.html पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
क्लास 10 व् 12 में जिन विषयों के अंदर ज्यादा थ्योरी है जैसे 12वी का विषय इतिहास व् जीव विज्ञानं इनमे ज्यादा सवाल है. 10वी कक्षा में इंग्लिश के लिए ज्यादा सवाल है. सभी प्रश्न पत्र में ऑप्शन है. परीक्षा के अंदर नेगेटिव मार्किंग नहीं दी गयी है.