पंजाब कांग्रेस राजनीति में लगातार हो रहे घमासान पर आम आदमी पार्टी ने मौके का फायदा उठाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा साधा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में 2 दिनों के दौरे पर गए हुए हैं। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले ही आम आदमी पार्टी पूरी तरह से खुद को पंजाब में लाने के लिए तैयारियां कर रही है। केजरीवाल ने फायदा उठाते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जैसी राजनीतिक अस्थिरता चल रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी एक अच्छी और इमानदार सरकार बनाएगी। इसके अलावा कहा कि आम आदमी ही पंजाब को स्थिर सरकार देगी।
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ बयान बाजी की। उन्होंने कहा कि, ‘पंजाब की राजनितिक अस्थिरता दुर्भाग्यपूर्ण है और सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है. इन्होंने सरकार को गंदा तमाशा बना दिया है. अब आम आदमी पार्टी (AAP) ही पंजाब को स्थिर सरकार दे सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आप लोगों को ऐसा सीएम फेस दूंगा, जिनपर आप को गर्व होगा.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को दे डाली राय
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को उनके कामों को सुधारने के लिए अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि, चन्नी साहब को कहना चाहता हूं कि पांच चीजों पर तुरंत कार्रवाई करें. केजरीवाल ने कहा, ‘उन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने दागी अफसर-मंत्री लिए है. उनको तुरंत हटाएं. बरगाड़ी काण्ड को लेकर पंजाब की जनता नाराज है. मास्टरमाइंड की सजा नहीं हुई. चन्नी साहब चौबीस घंटे के अंदर अरेस्ट कर सकते है. कप्तान साहब के वादों को पूरा करें नहीं तो कहें कि कप्तान ने झूठे वादे किया. बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता दें और किसानों के लोन माफ करें. इसके अलावा पावर परचेज एग्रीमेंट कैंसिल करें. मैंने 49 दिनों में दिल्ली में जो काम किए वो चन्नी साहब भी कर सकते हैं.’
पंजाब में चन्नी की जब से सरकार बनी है, तब से लगातार वहां स्थिति बिगड़ी हुई है। वहां के अध्यक्ष सिद्धू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे वहां स्थिति और भी खराब होती जा रही है।