16/September/2021, 21:30

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है । मुंबई पुलिस द्वारा अभी कुछ समय पहले ही राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी गई है। पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के द्वारा गंदी फिल्में बनाने को लेकर और उनको ऐप बनाकर उसके द्वारा प्रकाशित करने के खिलाफ यह चार्जशीट जारी की है। चार्जशीट में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की पत्नी के द्वारा जो बयान दिया गया था, उसको भी जोड़ा गया है।
शिल्पा शेट्टी का बयान
पुलिस ने 23 जुलाई को राज कुंद्रा के घर पर छापेमारी की और उसी समय मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने शिल्पा शेट्टी का बयान भी लिया था। उन्होंने अपने इस बयान में कहा कि, ‘दिसंबर 2020 में व्यापार बढ़ाने के लिए जेएल स्ट्रीम नाम की कम्पनी शुरू की. जेएल स्ट्रीमिंग के माध्यम से सोशल स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन चलाया जाता है, इसके द्वारा शॉर्ट वीडीयो बनाए जाते हैं इसके अलावा चैटिंग एप्लिकेशन और स्ट्रीमिंग की जाती है.’
उन्होंने आगे बताया कि, ‘इस कंपनी में राज कुंद्रा (Raj Kundra) बतौर CEO तो रायन थॉर्प चीफ प्रोडक्शन ऑफिसर और करीब 40 लोग काम करते हैं इस कंपनी का सभी व्यवहार राज कुंद्रा (Raj Kundra) देखते हैं. साल 2019 में सौरभ कुशवाहा के आर्म्स प्राइम में भागीदार बने. आर्म्स प्राइम में पूनम पांडे (Poonam Pandey) और दूसरे कलाकार खुद की मर्जी से अंगप्रदर्शन करते हैं. इस बारे में राज कुंद्रा (Raj Kundra) से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह OTT प्लेटफॉर्म अच्छा चल रहा है और अच्छा फायदा हो रहा है.’
इसके बाद वह कहती हैं कि, राज कुंद्रा ने बताया कि उनकी सौरव कुशवाहा से कुछ लड़ाई हुई और वह कंपनी से चले गए। उन्होंने कहा कि, ‘उमेश कामत वियान इंडस्ट्री में काम करता है, उसे फरवरी 2021 में गिरफ्तार किया गया. इस बारे में पता चलते ही मैंने इस बारे में पूछा तो राज ने बताया कि उमेश कामत और गहना वशिस्ठ ने स्वतंत्र रूप से अलग से अश्लील वीडियो बनवाकर उसे बेचा था.’
वह आगे कहती हैं कि, ‘बॉलीफेम इस OTT के बारे में मुझे कुछ नहीं पता. इसके अलावा मुझे आज पता चला की वियान कंपनी से हॉटशॉट के लिए बनाए गए अश्लील वीडियो प्रदीप बक्शी के केनरीन कम्पनी को भेजे जाते हैं. मैं मेरे काम में व्यस्त रहने की वजह से राज कुंद्रा क्या काम कर रहे हैं यह कभी पूछा नहीं और वो मुझे अपने काम से जुड़ी बात कभी नहीं बताते. इस वजह से इस मामले में मुझे कुछ नहीं पता.’
राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है, वह लगभग 1500 पृष्ठों की है, यह मुंबई की मजिस्ट्रेट अदालत में दाखिल की गई है।
यह मामला 23 जुलाई को पुलिस के सामने आया। जब पुलिस ने मलाड मंड द्वीप पर एक बंगले में छापा मारा। यहां पुलिस ने देखा कि यहां पोर्न फिल्मों की शूटिंग की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने सभी फिल्म निर्माताओं अभिनेताओं और तकनीकी कर्मचारियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।