14,September/2021, 21:19

मॉस्को :ऐसी खबर आ रही है कि रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कोरोना से पॉजिटिव हो सकते हैं। इसकी जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक करीबी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसकी वजह से राष्ट्रपति वाला व्लादिमीर पुतिन ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया है।
क्रमलिन के अनुसार पुतिन क्षेत्रीय बैठकों के लिए तजाकिस्तान की यात्रा करने वाले थे, लेकिन वह अब वहां नहीं जा पाएंगे क्योंकि वह आइसोलेटेड है. इसकी जानकारी क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने सीएनएन को दी।
क्रेमलिन ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के किसी करीबी को कोरोना हो गया है। जिस वजह से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद को राष्ट्रपति भवन में ही आइसोलेट किया है।
इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कई तरह के समारोह में सम्मान में शिरकत की थी। उन्होंने रूस के सभी पैरालंपिक खिलाड़ियों से भी मुलाकात की थी। उन्होंने सैन्य अभियान में भी अपनी प्राथमिकता दर्ज कराई थी। उन्होंने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद से भी मुलाकात की थी।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव यह बता चुकी है कि वाला मीदीर पुतिन ने कोरोना का टेस्ट करा लिया है, और उनकी यह रिपोर्ट नकारात्मक आई है। वह कोरोना से नेगेटिव पाए गए हैं।
पिछले साल कोरोना संक्रमण बहुत फैल रहा था.और रसिया में पिछले ही वर्ष बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। इसी अभियान के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टीकाकरण की दोनों खुराक ले ली थी।
उन्होंने कौन से वैक्सीन ली है, इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
रूस में तीन तरह की वैक्सीन बनी है, जिनका नाम SputnikV, EpiVaccorones, Covivac, इन्हें वहां मंजूरी मिली है। गौरतलब है कि इन्हीं तीन वैक्सीन में से कोई एक टीका रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगाया गया होगा।
रूस में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से पाए गए हैं। यहां पर अब तक 71 लाख मामले पाए गए हैं, और यहां लगभग 1,94,249 लोग संक्रमित होने की वजह से मर चुके हैं। हाल ही में यहां प्रतिमाह के हिसाब से 17,000 – 18,000 के अंतर्गत मामले मिले हैं। खबर के अनुसार यहां 1 दिन में लगभग 800 लोग कोरोना से मर चुके हैं।