फरीदाबाद :
घर में प्रथक रह रहे लोगों के लिए शुरू की गई डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिलिंग
आपको बता दें आज फरीदाबाद जिला प्रशासन ने घर मे रहकर इलाज कराने वाले कोरोना मरीज के लिए डोर टू डोर ऑक्सीजन पहुचाने का प्लान तैयार किया है इसके तहत लोगो को घर पर ही ऑक्सीजन मुहैय्या कराई जाएगी। फरीदाबाद जिला प्रशासन ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है, जिसमे उन्होंने साफ कर दिया है कि ऑनलाइन आवेदन के जरिये घर घर तक ऑक्सीजन पहुचाई जाएगी ।

ऐसे करें आवेदन
जिला प्रशासन ने इसके लिए एक http://oxygenhry.in नाम की वेबसाइट मुहैय्या कराई है जिसके जरिये आप ऑक्सीजन बुकिंग कर सकते है
इसके लिए http://oxygenhry.in पर जाकर आप अपना नाम और आयु के साथ अपना आधार नंबर दर्ज करें, उसके बाद अपने ऑक्सिमीटर की रीडिंग दर्ज करें और अपनी बुकिंग कन्फर्म करें
इसके अलावा प्रशासन ने हेल्पलाइन भी जारी किए है जो निम्न प्रकार से है
मोबाईल नंबर : 8558893911
कालाबाज़ारी पर लगेगी रोक
जिला प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार ऑनलाइन ऑक्सीजन बुकिंग और रिफिलिंग से कालाबाज़ारी पर रोक लगेगी और जिले के पूर्ण जानकारी प्रशासन के होगी जिससे कोरोना से लड़ने में भी मदद मिलेगी और कालाबाज़ारी करने वाले के धंधे भी बंद होंगे।
जिला प्रशासन के इस कदम के बारे में आपकी क्या राय है कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दें ।