19/September/2021, IST 20:29

17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था जिस पर देश में ढाई करोड़ लोगों को टीकाकरण हुआ था। इस दिन देश में अब तक सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है, जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को बधाइयां दी थी।
अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ही ढाई करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है। बाकी दिनों में इसकी संख्या बहुत कम रही है। उन्होंने रविवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि अब इवेंट खत्म हो चुका है। राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए से एक ग्राफ भी साझा किया है। जिसके अंदर पिछले 10 दिनों के दौरान कोविन पर टीकाकरण की उपलब्ध संख्या दर्शाई गई है।
इसमें दिखाया गया है कि 17 सितंबर को रिकॉर्ड संख्या में टीकाकरण की खुराक दी गई, लेकिन बाकी दिनों में यह बहुत कम रहा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट द्वारा लिखा कि “इवेंट खत्म हो चुका है।”
शनिवार को भी राहुल गांधी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ढाई करोड़ लोगों को टीकाकरण लगने पर बोल चुके हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि उम्मीद है आगे भी देश में इसी रफ्तार के साथ टीकाकरण होता रहेगा। आने वाले समय में भी रोजाना ढाई करोड़ लोगों को टीकाकरण होने लगे। उनके ट्वीट के अनुसार उन्होंने कहा है कि, ‘‘आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना टीकों की 2.1 करोड़ खुराक दी जाएगी। हमारे देश को इसी गति की जरूरत है।”
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कोरोना टीकाकरण का टूटा रिकॉर्ड
भारत में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया, और इस दिन टीकाकरण अभियान को तेजी के साथ बढ़ाते हुए कोविड- 19 टीके की ढाई करोड़ से भी ज्यादा खुराक देकर एक रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इस आंकड़े के रिकॉर्ड को कोविन पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक दी गई कुल खुराक शुक्रवार रात को 12:00 बजे 79.35 करोड़ के आंकड़े को भी कूद गई थी।
पीएम मोदी ने ली कांग्रेस पर चुटकी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के चिकित्सकों से बात की। इन्हीं बातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना जताए कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने उस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक चिकित्सक से कहा कि, ‘कल वैक्सीन ढाई करोड़ लोगों को लगी तो एक पार्टी को बुखार क्यों आया है?’ चिकित्सक भी प्रधानमंत्री की तरफ देखकर ठहाके मारकर हंसने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ‘हमने सुना है कि जब वैक्सीनेशन होता है तो जो वैक्सीन लेना है, 100 में से एकाध व्यक्ति को जरा रिएक्शन आता है, बुखार आता है… और ये भी कहते हैं कि बहुत ज्यादा बुखार चल जाए तो मानसिक संतुलन भी चला जाता है।’