जानकारी के मुताविक आपको बता दें टेलीविज़न जगत के मशहूर पत्रकार रोहित सरदाना जी का कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया है। रोहित सरदाना जी आजतक में मुख्य शो दंगल को होस्ट करते थे। बीते कई सालों से आजतक के साथ जुड़े हुए थे। टेलीविज़न जगत में पत्रकारिता में अच्छा नाम कमाया था रोहित सरदाना जी ने। उनके कोरोना के चलते आकस्मिक निधन से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।
भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे।
आपका खबरी परिवार इस दुखद समय में रोहित सरदाना जी के परिवार के साथ है।

टेलेविज़न इतिहास के मशहूर पत्रकार थे रोहित सरदाना
कोरोना के चलते हुआ निधन
पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल
वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी से लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों ने शोक व्यक्त किया




