
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां कोर्ट में टिल्लू गैंग के तीन बदमाश जिन्होंने वकील की वेशभूषा धारण की हुई थी, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोली चला दी जिससे उसकी हत्या हो गई। बाद में तीनों बदमाशों पर पुलिस ने गोली चलाई और तीनों बदमाश वहीं ढेर हो गए।
दरअसल शुक्रवार दोपहर को गैंगस्टर जितेंद्र को कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था कि अचानक बदमाशों ने वहां फायरिंग शुरू कर दी जिससे गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत हो गई। पुलिस ने भी कार्यवाही की और दोनों बदमाशों को वही मार गिराया। हमलावर टिल्लू गैंग से बताए जा रहे हैं। हमलावरों की भी मौत हो चुकी है। दो हमलावर एवं एक गैंगस्टर गोगी, तीनों मारे जा चुके हैं। हमलावरों का नाम राहुल और मॉरिस बताया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर जितेंद्र की कोर्ट में पेशी होने की वजह से स्पेशल सेल की टीम उनको कोर्ट रूम में ले कर जा रही थी, जिसके बाद कोर्ट रूम में ही यह वारदात हुई, जहां गैंगस्टर जितेंद्र को हमलावरों ने गोली मारकर जान से मार दिया। हमलावर टिल्लू गैंग से बताए जा रहे हैं, जिनको स्पेशल सेल की टीम ने जवाबी कार्यवाही करते हुए मार गिराया। स्पेशल सेल की टीम कोर्ट रूम के गेट पर चौकसी के लिए खड़ी हुई थी। दोनों हमलावरों के हमला करने के तुरंत बाद टीम ने भी फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे वहां खड़े लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई और बच्चे भी फायरिंग फायरिंग करते चिल्ला कर भागने लगे। फायरिंग में दोनों हमलावर मारे गए।
पुलिस को थी पहले से भनक
स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस घटना के बारे में पहले से ही भनक लग चुकी थी। वह जानती थी कि हमलावर वकील की वर्दी में कोर्ट रूम में आ सकते हैं। इसीलिए पुलिस ने पहले से ही इसके लिए तैयारियां कर रखी थी। पुलिस पूरी तरह से चौकस थी।