4 september 2021, 12:47

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में आज सुबह कई जगहों पर कही तेज एवं कही हल्की बूंदाबांदी हुई, एवं कई इलाको में यह अब भी जारी हैं. पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के बावजूद भी अभी तक तेज गर्मी का कहर रुक नहीं पाया है. बारिश के साथ साथ गर्मी भी पड़ रही है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है की, लगातार इतने दिन बारिश होने के बाद मॉनसून अब बरसना कम कर देगा. सप्ताहांत में दिल्ली एनसीआर में मौसम का हाल कुछ शुष्क ही रह सकता है. हो सकता है की इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो, या फिर हल्की बारिश हो सकती है. एवं तेज गर्मी बढ़ेगी और इसके साथ ही तापमान भी बढ़ेगा.
लेकिन मौसम विभाग कहता है कि शनिवार, आज दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रह सकते है, एवम हो सकता है की हलकी बूंदाबांदी भी हो जाये. शनिवार को तापमान 26 डिग्री सेल्सियस या फिर ज्यादा से ज्यादा 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. एवं शनिवार और रविवार को मौसम खुला हुआ रह सकता है.जिसके बाद सोमवार से तेज बारिश शुरू हो सकती है, एवं यह एक दिन नही अगले कई दिनों तक ऐसे ही चलती रहेगी.लगभग 10 दिनों तक बारिश चलती रहेगी, जिसके बाद बारिश न पड़ने के आसार हैं, मतलब यह बारिश का दौर लगभग खत्म हो जायेगा. लकिन मानसून पूरी तरह से खत्म होगा या नहीं इस बात का ऐलान मौसम विभाग ने पूरी तरह से नही किया है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिया था येलो अलर्ट, परंतु मोैसम रहा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी भारी बारिश होने की आशंका थी, परन्तु शुक्रवार को बारिश नहीं हुई. हल्के बादल छाने की वजह से कई इलाको में बूंदाबांदी हुई थी एवं मौसम गर्म ही रहा. शुक्रवार को अधिकतम तामपान 34.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतन तापमान 25.4 सेल्सियस दर्ज किया गया था.
हवा में नमी की गति 59 से 95% देखी गयी. एवं जिन इलाको में हल्की बारिश देखी गयी वे हैं- सुबह 8:30 पर सफरदजंग में 1.5, लोधी रोड पे 0.5, पालम में 3.6, रीज एरिया मी 5.0 मिमी, नरेला में 4.0 एवं नजफ़गढ़ में 0.5 मि.मी, पीतमपुरा में 3.0 मि.मी बारिश नापी गयी .
साफ रही एनसीआर की हवा
सीपीसीबी का कहना है कि शुक्रवार को एनसीआर में सभी स्थानों की हवा साफ़ देखी गयी.