13/September/2021, 21:59

अमेरिका ने जब से अफगानिस्तान से अपनी सेना हटाई है, तभी से अफगानिस्तान पर तालिबान राज करने लगा है। सारे तालिबानी आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की एक एक चीज पर अपना कब्जा कर लिया है।
उन्होंने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और जिनको वॉर लॉर्ड कहा जाता है, अब्दुल रशीद दोस्तम के आलीशान आवास पर कब्जा कर रखा है।
तालिबान ने अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने वाले अशरफ गनी की सरकार में जो उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह थे उन पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है। तालिबान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जो अमरुल्ला सालेह पंजशीर में जंग लड़ रहे हैं, उनके घर में साढे़ छह मिलियन डॉलर और इसके साथ ही 18 सोने की ईंटें पाई गई हैं।
तालिबान ने इस बात का आरोप सोमवार को लगाया। यह दावा तालिबान के सांस्कृतिक आयोग और मल्टीमीडिया शाखा के प्रमुख अहमदुल्लाह मुत्ताकी के द्वारा एक वीडियो ट्वीट करके लगाया गया। जो वीडियो अब्दुल्ला मुत्ताकी ने ट्वीट किया है उसमें साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे कुछ तालिबानी लड़ाके जिनके पास दो सूटकेस रखे हैं, उनमें कैसे अमेरिकी डॉलर और सोने की ईंटें दिखाई दे रही है और वह उनकी जांच करते नजर आ रहे हैं।
कुछ लड़ाके अपने फोन को खोल कर उनकी फोटोज और वीडियोज भी बनाते नजर आ रहे हैं, यह डॉलर और ईंटें कब पाई गई इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।

तालिबान के खिलाफ अभी भी पंजशीर में लड़ाई जारी है, एवं अमरुल्ला सालेह एक ऐसे नेता है जो पंजशीर की तरफ से अफगानिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका युद्ध अब भी जारी है।
लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जब से तालिबान ने पंजशीर पर भी कब्जा जमाया है, तब से अमरुल्ला सालेह और अहमद मसूद वहां से चले गए हैं। तालिबान ने अमरुल्ला सालेह के भाई को भी मार गिराया है।