नई दिल्ली :
कोरोना काल में सरकार की तरफ से आई राहत भरी खबर
अब घर बैठे लें डॉक्टर्स से परामर्श वो भी बिल्कुल मुफ्त में
कोरोना काल में अब आप घर बैठे डॉक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये निशुल्क परामर्श लें सकेंगे । इस कोरोना काल मे डॉक्टर्स से सलाह लेने के लिए आपको ज्यादा भाग दौड़ नही करनी पड़ेगी । अब आप घर बैठे ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे वो भी बिल्कुल मुफ्त
केंद्र सरकार ने जारी की फ्री कंसलटेंट वेबसाइट और ऍप्लिकेशन
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा बताया कि कोरोना की आपात जैसी स्थिति से निपटने के लिए और लोगों को घर पे ही डॉक्टरी सलाह दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट medicsetu.org और medicsetu नाम का एप्लीकेशन लांच किया है, जिसके जरिये आप घर से ही डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे वो भी बिल्कुल मुफ्त ।
कैसे करे उपयोग
इसका उपयोग करने के लिए आप www.medicsetu.org पर जाकर अपने नाम और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और निशुल्क डॉक्टर्स से सलाह लें । इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से medicsetu एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते है । डाउनलोड करने के बाद अपने नाम और मोबाइल नंबर से लॉगिन कर के इसका उपयोग कर सकते है ।

कब से कब तक कर सकते है इस्तेमाल
इसके लिए सरकार ने विशेष आदेश दिए है साथ ही बताया गया है कि आप सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक यहां निशुल्क सलाह ले सकते है ।
रोटरी क्लब और आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया का सहयोग
केंद्रीय मन्त्री द्वारा दी जानकारी के अनुसार रोटरी क्लब और आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डॉक्टर के सहयोग से आपकी मदद की जाएगी । रोटरी क्लब और आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डॉक्टर्स देंगे मुफ्त सलाह

