दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जबाव मांगा हैं
नोटिस मे स्पष्ट रूप से लिखा है कि जब आपको आठ ऑक्सीजन प्लान्ट के पैसे आवंटित किये गये थे |
तो आपने अब तक सिर्फ एक ही क्यो बनवाया|
इस पर अभी दिल्ली सरकार की ओर से आधिकारिक बयान नही आया है
दोस्तो आपके बताते चलें दरअसल कोरोना वायरस के चलते केन्द्र सरकार ने अप्रैल 2020 मै दिल्ली सरकार को 8 ऑक्सीजन प्लान्ट लगवाने के लिए पैसे आवंटित किये थे|
इसी आवंटन के आधार पर हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है |
दोस्तों ये रहा दिल्ली High Court का ऑर्डर:

स्पष्ट रूप से उच्चतम न्यायालय ने पूछा की भारत सरकार ने पिछले वर्ष २०२० के December माह में 8 PSA Oxygen Plants के लिए राशि आवंटित किया था ..मगर दिल्ली सरकार केवल एक ही PSA Plant स्थापित कर पायी!
कौन ज़िम्मेदार है?
कमेंट बोक्स मे अपनी राय अवश्य दें
Dgh