Friday/3/2021, 12:08
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँ दामोलिया गाँव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यह घटना 30 अगस्त 2021 की है. यहाँ एक महिला के साथ नल से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था, यह विवाद इतना बढ़ गया की महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी. महिला की उम्र महज 30 वर्ष है. ऐसा बताया जा रहा है की लदैती देवी नल पर पानी भरने के लिए आई थी, एवं रचना भी पानी भरने के लिए आई थी, दोनों के बीच इस बात को लेकर की पानी पहले कौन भरेगा झगड़ा शुरू हो गया. पुलिस का कहना है कि उनकी लड़ाई के बाद में वहां कुछ लोग आ गए एवं उन्होंने देवी को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया, उनको पिट पिट के उनकी हालत बिगाड़ दी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, महिला को गंभीर चोटे आई थी,एवं उनकी हालत गभीर बताई गयी, जिसके लगातार इलाज के बाद कल यानि 1 सितम्बर को महिला ने अपना दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया की घटना को अंजाम देने में 4 लोग शामिल थे , जिनका नाम , रबारी, सुनील, छेदा लाल एवं अजय है. इनमे से रेबारी, सुनील, छेदा लाल को पुलिस पकड़ चुकी है एवं अजय अभी तक भी पुलिस की गिरफ्त से बहार है.