15/September/2021, 21:41

इस साल आईपीएल मैचों का सिलसिला 19 अगस्त से यूएई में शुरू होने जा रहा है, एवं मैच शुरू होने से पहले ही दर्शकों को एक खुशखबरी मिल गई है। अब खबर यह है, कि सभी दर्शकों के लिए जो आईपीएल को सामने से स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं वह जाकर स्टेडियम में मैच देख सकते हैं। अब मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री मिल सकेगी। इस बात की जानकारी बीसीसीआई द्वारा दी गई।
कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के मैच में दर्शकों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई थी, क्योंकि ज्यादा भीड़ भाड़ एवं ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठे होने से कोरोना के मामले बहुत बढ़ रहे थे लेकिन अभी स्थिति कुछ सामान्य दिख रही है, जिसकी वजह से इस बार आईपीएल के दौरान दर्शकों की एंट्री खोल दी गई है। इससे सभी दर्शक जिन्हें खेलों में दिलचस्पी हैं, वह सभी जाकर स्टेडियम से ही मैचों को देख सकते हैं।
इसके लिए बीसीसीआई ने एक बयान भी दिया था जिसमें कहा कि सभी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की इजाजत दे दी गई है। आईपीएल के मैचों के लिए टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://www.iplticket.co.in/ पर जाकर बुक कर सकते हैं।
बता दें कि इस बार आईपीएल भारत में नहीं बल्कि यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल शुरू होने से पहले ही सभी खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं एवं आईपीएल के दूसरे दौरे के मैच दुबई के शहरों, शाहजहां और आबू धाबी में होंगे। यहां सभी दर्शकों के बैठने का इंतजाम भी पूरा हो चुका है। सभी दर्शकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह यूएई सरकार के कोविड-19 से लड़ने वाले कायदे नियम एवं कानूनों को पूरी तरह से बनाए रखें।
दूसरे फेज में सबसे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। कोरोना के चलते पिछले वर्ष आईपीएल में दर्शकों की एंट्री बंद कर दी गई थी, जिससे फैंस बहुत मायूस हुए थे। आईपीएल मैचों के शुरुआती मैच इस साल भी भारत में ही खेले गए थे, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने लगे जिसकी वजह से यह मैच बीच में ही रोकने पड़े थे। जिसके बाद यह निश्चित हुआ कि आईपीएल का दूसरा फेज दुबई में खेला जाएगा।
इस बार आईपीएल की कुछ टीमें जैसे चेन्नई सुपर किंग, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स एवं मुंबई इंडियंस इन सभी की कोशिश यही रहेगी कि वे अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें और प्लेऑफ में बनी रहे। इससे पहले भारतीय टीम की इंग्लैंड क्रिकेट! टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज थी, लेकिन उसमें सिर्फ चार ही में खेले जा सके क्योंकि भारतीय खेमे में कोरोना के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि इस सीरीज का आखिरी मैच इसीलिए नहीं हुआ क्योंकि भारतीय टीम को आईपीएल को समय देना था। इसी वजह से यह पांचवा मैच रद्द किया गया था।