बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों काफी खुश दिखाई दे रही है। हाल ही में शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फेमस श्रीलंकाई गीत मानिके मगे हिते पर स्टेज पर अपना जलवा बिखेरते नजर आ रही है। उनके साथ इस शो की जज गीता कपूर भी ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस गाने पर ठुमकते वक्त अभिनेत्री शिल्पा और जज गीता कपूर काफी खुश नजर आ रही है।
वीडियो में शिल्पा शेट्टी गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद प्यारी और सुंदर लग रही है। उनके साथ थिरक रही जज गीता कपूर ने नीले रंग की जो ड्रेस पहनी है, वह भी उस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। जिस वक्त दोनों ने डांस किया दोनों का पूरी तरह से ध्यान अपने स्टेप्स पर था क्योंकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि दोनों के मूवमेंट बिल्कुल एक ही जैसे हैं जब दोनों अपना यह डांस खत्म कर लेती है तो इसके बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की चेहरे की हंसी देखते ही बन रही है।
वह हंसते हुए दिख रही है। वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने वीडियो में कैप्शन भी डाला है। जिसमें लिखा है कि, “इसे हम ‘स्टुपेंडोफैंटाबुलसली फैंटास्मैगोरिकली मैजिकल’ कहते हैं!”
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ थिरकते नजर आ रही है। वह जट यमला पगला दीवाना गाने पर डांस करती नजर आ रही है। दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में अभिनेत्री हेमा मालिनी शो में अतिथि बनकर प्रवेश करेंगी। वह जल्दी शो में दिखाई देंगी। शिल्पा ने वीडियो पर कैप्शन डालते हुए लिखा है कि, ‘हेमा मालिनी जी ने धारण किया नया रूप।”
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पिछले दिनों में काफी परेशान रही है। उनके पति राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को अश्लील फिल्में बनाने के जुर्म में एवं एप्स के जरिए उन को प्रदर्शित करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था, जिसके दो महीने बाद अब जाकर राज कुंद्रा को जेल से मुक्ति मिली है। वह बेल पर जेल से बाहर आ चुके हैं।