7/September/2021, 21:10

खबर आ रही है कि अफगानिस्तान में हजारों से भी ज्यादा महिलाएं एवं पुरुषों द्वारा पाकिस्तान के विरोध में सड़कों पर नारेबाजी हो रही है। सभी लोगों के हाथों में एक एक तख्ती थी, एवं उनमें पाकिस्तानी विरोधी नारे लिखे गए थे।
वहां के लोगों को पाकिस्तान की दखलअंदाजी अफगानिस्तान के अंदरूनी मामलों में बिल्कुल रास नहीं आ रही है। उनका कहना है कि पाकिस्तान आखिर क्यों अफगानिस्तान के मामलों में दखल अंदाजी कर रहा है। लोगों ने यहां दबा कर नारेबाजी की है, एवं इसी नारेबाजी के दौरान तालिबानी लड़ाकों द्वारा वहां से लोगों को हटाने के लिए हवा में लगातार फायरिंग की गई है। हालांकि फायरिंग में कोई घायल या किसी की मौत की सूचना अब तक नहीं मिल सकी है।
ऐसा कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान के लोगों की मांग है कि उनको एक स्वतंत्र सरकार अपने देश के लिए चाहिए। वह किसी पाकिस्तान की सरकार का गठन यहां नहीं होने देंगे। लोगों ने इसी के विरोध में यहां नारे लगाए कि पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान देश छोड़ो।
जैसा कि अफगानिस्तान में अभी तक सरकार नहीं बन पाई है एवं अभी कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फेज हमीद ने अफगानिस्तान का दौरा किया था। खबर के मुताबिक हमीद ने वहां जाकर वहां के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की है एवं इसी बातचीत में उन्होंने सरकार में हक्कानी नेटवर्क के उचित प्रतिनिधित्व की बात की है।
ऐसी खबरें हैं कि जल्द से जल्द तालिबान अफगानिस्तान में अपनी सरकार का गठन करेगा एवं जब यहां सरकार बनेगी तब छह प्रमुख देशों के नेता इसमें शामिल होने के लिए अफगानिस्तान आएंगे एवं पाकिस्तान का आना तो पक्का है, ऐसी भी खबर मिल रही है कि तालिबान को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सरकार के रूप में मान्यता दे दी है।