5/September/2021, 22:09

टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के 4 मैच में अंपायर के द्वारा दिए गए एक फैसले के खिलाफ बोल पड़े जो उनके लिए बुरा साबित हो गया। उनको अब अपनी इस गलती का हर्जाना भरना होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने उन पर मैच फीस का 15% का जुर्माना लगा दिया है।
आईसीसी द्वारा एक घोषणा करके कहां गया कि भारतीय ओपनर के एल राहुल आईसीसी की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 का पालन नहीं किया है।
भारतीय ओपनर केएल राहुल ने यह गलती बहुत समय के बाद की है। राहुल के अनुशासन रिकॉर्ड में भी आईसीसी द्वारा डिमैरिट अंक को शामिल किया गया है। केएल राहुल से यह गलती मैच में भारत की दूसरी पारी में हुई राहुल को अंपायर ने इस पारी में कैच आउट दे दिया जिसके बाद राहुल अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए एवं वह इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हुए केएल राहुल पर आईसीसी द्वारा जो जुर्माना लगाया गया है उसके लिए वह तैयार हैं। इसमें सिर्फ उन पर जुर्माना लगाया गया कोई सुनवाई नहीं की जाएगी।
यह गलती उस वक्त हुई जब मैच में केरल ने इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद को अपने बल्ले से मारा एवं गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जॉनी बेपरस्तो द्वारा लपक ली गई। जिसके बाद अंपायर ने केएल राहुल को आउट नहीं किया और अंपायर के इस फैसले से इंग्लैंड की टीम ने रिव्यू ले लिया, लेकिन फिर रीप्ले में यह बात सामने आई कि गेंद राहुल के बल्ले के किनारे को छूकर निकली थी जिसके बाद केएल राहुल इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे। उन्होंने इस पारी में कुल 46 रन बनाए थे।
केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की शुरुआत की एवं दोनों के बीच एक अच्छी व मजबूत साझेदारी देखने को मिली। राहुल ने रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट में 83 रनों के लिए खेला, लेकिन फिर वह पारी एंडरसन की जबरदस्त बोलिंग की वजह से खत्म हो गई। मैच में रोहित शर्मा ने बहुत अच्छा खेला, उन्होंने अपनी पारी के अंदर छह चौके लगाए एवं 1 छक्का भी लगाया।